Homeक्राइमपीथलवाड़ी खुर्द में असम की महिला को दी गई शरण, 100 नंबर...

पीथलवाड़ी खुर्द में असम की महिला को दी गई शरण, 100 नंबर पर सूचना देने से मचा हड़कंप

पीथलवाड़ी खुर्द (छोटी सादड़ी क्षेत्र) – शनिवार शाम लगभग 7 बजे एक महिला, जो खुद को असम निवासी और उम्र करीब 26 वर्ष बता रही थी, अचानक गांव पीथलवाड़ी खुर्द में पहुंची। महिला की हालत और स्थिति को देखते हुए गांववासियों ने उसे एक रात के लिए शरण दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव के कुछ लोगों ने एक अपरिचित महिला को गांव में आते और स्थानीय निवासियों के साथ रहना शुरू करते देखा। महिला की भाषा और रहन-सहन में असामान्य बातें देखकर लोगों को संदेह हुआ। जब पता चला कि महिला असम राज्य की निवासी है और किसी परिचित के सहारे गांव में रह रही है, तब लोगों ने पुलिस को सूचित किया।

सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और महिला से पूछताछ की। प्रारंभिक जांच में महिला ने बताया कि वह कुछ निजी कारणों से असम से यहां आई है और अस्थाई रूप से शरण ली है। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि महिला की यहां उपस्थिति किन परिस्थितियों में हुई।

पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि किसी भी बाहरी व्यक्ति की उपस्थिति की सूचना तत्काल प्रशासन को दें, ताकि सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
26.9 ° C
26.9 °
26.9 °
80 %
5.1kmh
96 %
Sun
28 °
Mon
28 °
Tue
28 °
Wed
30 °
Thu
29 °

Most Popular