Homeक्राइमप्रतापगढ़ जिले में कानून व्यवस्था की कमान अब आईपीएस अधिकारी बी. आदित्य...

प्रतापगढ़ जिले में कानून व्यवस्था की कमान अब आईपीएस अधिकारी बी. आदित्य के हाथों में

संवाददाता कमलेश यादव

नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य ने संभाला प्रतापगढ़ जिले का पदभार

प्रतापगढ़ जिले में कानून व्यवस्था की कमान अब आईपीएस अधिकारी बी. आदित्य के हाथों में आ गई है। उन्होंने शुक्रवार को जिले के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक के रूप में अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। पदभार संभालते ही अरनोद थाना पहुंचकर निरीक्षण किया। थाने पहुंचने पर जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया।एसपी आदित्य ने स्वागत कक्ष, मालखाना, क्राइम सेल और कंप्यूटर कक्ष का निरीक्षण कर व्यवस्था की समीक्षा की।

पूर्व एसपी के तबादले के बाद से यह पद रिक्त था, जिसे अब बी. आदित्य ने औपचारिक रूप से ग्रहण कर लिया है। उनके आगमन पर पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों ने उन्हें बधाई दी।बी. आदित्य 2018 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।

इससे पहले वे कई जिलों में सफलतापूर्वक सेवा दे चुके हैं।

प्रतापगढ़ में बढ़ते अपराधों को लेकर उनकी तैनाती को एक सख्त प्रशासनिक कदम माना जा रहा है।

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि नए एसपी जिले में कानून व्यवस्था सुधार और जन सुरक्षा के मोर्चे पर क्या नए कदम उठाते हैं।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
30 ° C
30 °
30 °
68 %
3.9kmh
96 %
Sun
29 °
Mon
29 °
Tue
27 °
Wed
30 °
Thu
31 °

Most Popular