HomeUncategorizedप्रतापगढ़ डोडा चूरा तस्करों के खिलाफ नारकोटिक्स विभाग की बड़ी कार्रवाई, फायरिंग...

प्रतापगढ़ डोडा चूरा तस्करों के खिलाफ नारकोटिक्स विभाग की बड़ी कार्रवाई, फायरिंग के बाद आरोपी दबोचा

संवाददाता: कमलेश यादव

केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ने डोडा चूरा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान आत्मरक्षा में ब्यूरो की टीम ने दो राउंड फायरिंग की। इस दौरान तस्करों से भरी एक कार से 141 किलो 290 ग्राम डोडा चूरा बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 21 लाख रुपये बताई जा रही है। डोडा चूरा की तस्करी में लिप्त गिरोह पर शिकंजा कस दिया। शुक्रवार देर रात हुई इस कार्रवाई में विभाग की टीम और तस्करों के बीच मुठभेड़ भी हुई, जिसमें गोलीबारी के बाद एक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार आरोपी से भारी मात्रा में डोडा चूरा, एक पिस्तौल और नकदी बरामद हुई है। फिलहाल नारकोटिक्स विभाग उससे पूछताछ कर रहा है और उसके अन्य साथियों की तलाश में छापेमारी जारी है।

इस पूरे ऑपरेशन में किसी भी पुलिसकर्मी को चोट नहीं आई, जो टीम की सूझबूझ और तैयारी का प्रमाण है। जिले में नारकोटिक्स विभाग की इस कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है। अधिकारियों का कहना है कि ड्रग्स माफिया पर आगे भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और पूछताछ जारी है

RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
26.9 ° C
26.9 °
26.9 °
80 %
5.1kmh
96 %
Sun
28 °
Mon
28 °
Tue
28 °
Wed
30 °
Thu
29 °

Most Popular